बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ रा0इ0का0 नारायण बगड़ के खेल मैदान में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत एवं खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार कि प्रतियोगितायें छात्र-छात्रओं के मानसिक व शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिकायें निभाती है उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ अनुशासित होकर खेलना चाहिये ।
रा0इ0का0 प्रांगण में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन मां सरस्वती बंन्दना व राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया जिसमें प्रखंड नारायणबगड़ के 17 विद्यालयों से पहुंचे 437 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि व खण्ड शिक्षा अधिकारी को सलामी दी । वहीं पूर्व चैम्पियन जनता रा0इ0का0 बूगा नैणी की नीलम ने मशाल दौैड व खेल भावना की शपथ के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया ।
इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 800 मी अण्डर 17 बालक वर्ग दौड़ में जीआईसी हरमनी केे रितुल परिहार प्रथम, जीआईसी कोठली के पीयूष नेेगी द्वितिय और जीआईसी कौब के कृष्णा रावत ने तृतिय स्थान प्राप्त किया । वहीं इसी इवेंट में बालिका वर्ग में रा0इ0का हरमनी की ऑचल ने प्रथम स्थान, जनता राजकीय इंटर कालेज नैणी-बूंगा की दिपाली द्वितिय व जीआईसी गड़कोट की नैैना नेे तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष प्रेम बुटोेला, क्रीड़ा अधिकारी बसन्ती फर्सवाण, सहक्रीडा प्रभारी देवेन्द्र कुमार, मनोज चन्द्र खनाई, प्रकाश रावत,भरत सिंह नेगी, हरपाल परिहार, हरेेन्द्र नेेगी, गिरीश कण्डवाल, विरेन्द्र रौतेला आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश सती द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक