Home Entiement करण के शो की मेहमान बनेंगी नीतू सिंह-जीनत अमान, जिंदगी को लेकर...

करण के शो की मेहमान बनेंगी नीतू सिंह-जीनत अमान, जिंदगी को लेकर करेंगी कई दिलचस्प खुलासे

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :-  शो के एक सेगमेंट में करण जौहर, नीतू सिंह से उनके सीक्रेट क्रश के बारे में बातें करते दिखाई देते हैं। नीतू बिंदास अंदाज में अपने क्रश के बारे बात करती हैं और कहती हैं,’शशि कपूर’ उन्हें बेहद पसंद थे।

मशहूर निर्देशक करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के नए एपिसोड का प्रोमो आ चुका है। ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के इस नए एपिसोड में बॉलीवुड की दो खूबसूरत और बेहतरीन अदकारा एक साथ नजर आने वाली हैं। करण जौहर ने अपने इस स्पेशल एपिसोड में नीतू सिंह और जीनत अमान को बतौर गेस्ट बुलाया है, जहां दोनों अभिनेत्रियां दिल खोलकर अपने बारे में और बॉलीवुड के भी बारे में बातें करती दिखेंगी।

नीतू सिंह को जीनत लगती हैं सेक्सीनेस की दुकान 

प्रोमो की शुरुआत में ‘यादों की बारात’, ‘हीरालाल पन्नालाल’ जैसी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम चुकीं नीतू सिंह, जीनत अमान की तारीफ करती हैं। नीतू सिंह मस्ती भरे अंदाज में कहती हैं, ‘जीनत स्टाइल और सेक्सीनेस की दुकान हैं’, इस बात को सुनकर शो के होस्ट करण जौहर भी हंस देते हैं। आगे जीनत भी प्यार भरे अंदाज में नीतू सिंह की तारीफ करती हैं। प्रोमो के अगले भाग में करण जीनत अमान से पूछते हैं, कि आपने अपनी जिंदगी में सबसे वाइल्ड चीज क्या की थी?’ इस पर जीनत खूबसूरती से जवाब देती हैं, ‘मुझे पार्टी करना बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन एक बार पार्टी करने लगी फिर रुकी नहीं।’
नीतू सिंह को शशि कपूर पसंद थे 
शो के एक सेगमेंट में करण जौहर, नीतू सिंह से उनके सीक्रेट क्रश के बारे में बातें करते दिखाई देते हैं। नीतू बिंदास अंदाज में अपने क्रश के बारे बात करती हैं और कहती हैं,’शशि कपूर’ उन्हें बेहद पसंद थे। इस बात पर करण जौहर बोलते हैं, ‘आपको अपने अंकल के ऊपर क्रश था’ और सब मुस्कुराने लगते हैं। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रोमो साझा किया है।
करण बोले-‘मनोरंजक होगा ये एपिसोड’
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शो के प्रोमो को साझा करते हुए लिखा है, ‘खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा नीतू कपूर और जीनत अमान आने वाली हैं, इस काउच पर और यह एपिसोड काफी मनोरंजक होने वाला है।’ करण जौहर के प्रोमो को पोस्ट करते ही कई मशहूर हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में आकर कमेंट भी किया है और प्रोमो का वीडियो वायरल होने लगा है।