खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रखंड के परखाल बाजार में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शनिवार को उद्घाटन समारोह में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत,थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह,जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सौ सिंह,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी, जिला सहकारी बैंक नारायणबगड़ शाखा प्रबंधक मनीष कुमार आदि ने असेड सिमली के परखाल बाजार में नव सृजित जिला सहकारी बैंक का दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया।

परखाल में बैंक की शाखा खोलने की इस क्षेत्र के लगभग पचास से अधिक गांवों की जनता की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार शनिवार को धरातल पर उतरी तो क्षेत्रवासियों की खुशी देखते ही बनती थी।

बताते चलें कि इससे पहले इस क्षेत्र के लोगों को चालीस से पचास किलोमीटर दूरी तय करके नारायणबगड़ बाजार बैंकिंग कार्यों के लिए आना जाना पड़ता था लेकिन अब इस बड़े क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने से यहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधायक,सहकारी बैंक के जिला अध्यक्ष, महाप्रबंधक,सहकारिता मंत्री और सरकार का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर परखाल जिला सहकारी बैंक प्रबंधक पवन टम्टा,सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक त्रिलोक सिंह खाती, ग्राम प्रधान अनीता बुटोला,हरेंद्र बुटोला, भगवती सती, डॉ भूपेंद्र सिंह, गिरीश चमोला,बिक्रम सिंह मेडू, जयपालसिंह बुटोला,अमर सिंह कनेरी, गोपाल सिंह नेगी, नितिन नेगी,अन्नू भंडारी,नरेंद्र सिंह रावत आदि जनप्रतिनिधि,क्षेत्रवासी एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सती ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

Previous articleउत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य श्रेणी का पुरस्कार
Next articleश्री भवानी शंकर आश्रम रूडकी में 19 मार्च को मनाया गया श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here