Home उत्तराखण्ड एयरटेल एक्सट्रीम प्ले की पेड-सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या पहुंची पांच मिलियन के पार

एयरटेल एक्सट्रीम प्ले की पेड-सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या पहुंची पांच मिलियन के पार

Number of paid subscribers of Airtel Extreme Play crosses five million

Number of paid subscribers of Airtel Extreme Play crosses five million
Number of paid subscribers of Airtel Extreme Play crosses five million

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। उत्तराखण्ड देहरादून सहित पूरे भारत में भारती एयरटेल की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या अक्टूबर महीने में पाँच मिलियन (50 लाख) के आंकड़े को पार कर गई है। इसके साथ ही यह देश में अभी भी सबसे तेजी से बढ़ रहा ओटीटी एग्रीगेटर बना हुआ है। इसकी जानकारी एयरटेल डिजिटल के सीईओ, आदर्श नायर ने दी।

Number of paid subscribers of Airtel Extreme Play crosses five million
Number of paid subscribers of Airtel Extreme Play crosses five million

एयरटेल एक्सट्रीम प्ले एक सिंगल ऐप पर संग्रहित ओटीटी कंटेंट का भारत का सबसे बड़ा संकलन प्रदान करता है। इसके ग्राहकों को सोनी लिव, लायंसगेट प्‍ले, चौपाल, होईचोई, फैनकोड, मनोरमा मैक्स, शेमारू मी, ऑल्ट बालाजी, अल्ट्रा, इरोज़ नाउ, एपिकऑन, डॉक्यूबे, प्लेफ्लिक्स आदि जैसे पार्टनर्स के उत्कृष्ट कंटेंट प्राप्त होते हैं। वे एयरटेल एक्सट्रीम ऐप पर न्यूनतम 148 रुपये के रिचार्ज के द्वारा 20 कंटेंट पार्टनर्स के 40,000 से अधिक मूवी टाइटल्स और शोज देख सकते हैं।

जानकारी देते हुए एयरटेल डिजिटल के सीईओ, आदर्श नायर ने कहा कि, “हालाँकि भारत में 40 से अधिक ओटीटी ऐप्स और प्रीमियम वीडियो कंटेंट का व्यापक संग्रह उपलब्ध है, पर इसे खोजना और फिर भुगतान करना मुश्किल होता है। एयरटेल एक्सट्रीम प्ले शानदार ओटीटी ऐप्स के सबसे बड़े संग्रह को एक कीमत पर एक ऐप में एक साथ इकट्ठा करने में मदद करता है।

हमने हाल में ऑल्ट बालाजी, फैनकोड और प्लेफ्लिक्स को भी शामिल किया है जिससे हम शानदार कंटेंट के सबसे व्यापक सेलेक्शन और बीस मिलियन (2 करोड़) सब्सक्राइबर्स के आंकड़ें तक पहुंचने की अपनी महत्वाकांक्षा के और करीब पहुँच गए हैं।