श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को विधिविधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। श्री केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 अप्रैल, 2023 को प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे। इससे पहले दिन 20 अप्रैल को भैरवनाथ की पूजा होगी तथा 21 अप्रैल (शुक्रवार) को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम हेतु प्रस्थान करेगी तथा विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी।

22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। 24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से रात्रि विश्राम हेतु केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल, 2023 को प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे l

शनिवार शिवरात्रि के अवसर पर पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment