Home Political जदयू में बड़े संगठनात्मक बदलाव की अफवाहों पर नीतीश कुमार बोले- सब...

जदयू में बड़े संगठनात्मक बदलाव की अफवाहों पर नीतीश कुमार बोले- सब नार्मल है

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ राजनीतिक :-  दिल्ली आने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जेडीयू की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि हर साल में एक बार मीटिंग होती है, ये वहीं है, इसमें ऐसा कुछ नहीं है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली में शुरू होने वाले दो दिवसीय पार्टी सम्मेलन से पहले अपनी पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव की अफवाहों के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया। बता दें कि दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि ये बैठकें हर साल होती हैं। बता दें कि जब सीएम से पूछा गया कि क्या 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक में ललन सिंह द्वारा अपने इस्तीफे की औपचारिक पेशकश करने की संभावना है, तो उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया।

एनडीए में शामिल होने की अफवाह
वहीं, सीएम ने एनडीए में शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछे गए सवालों को भी टाल दिया। उनका ध्यान वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के दावे पर भी गया, जो पूर्व डिप्टी सीएम के रूप में ललन कुमार को करीब से जानते थे। गौरतलब है कि भाजपा नेता ने दावा किया कि नीतीश कुमार की एनडीए खेमे में संभावित वापसी के बारे में अटकलें जानबूझकर उनकी पार्टी के द्वारा फैलाई जा रही थीं, जो कि बिहार में ग्रैंड अलायंस पार्टनर्स राजद और कांग्रेस को नियंत्रण में रखने के उनके गेमप्लान का हिस्सा था।