बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। नारायणबगड़ बाजार में इन दिनों चैत्र नवरात्र की घर-घर में धूम मची है दुर्गा और श्री राम की पूजा अर्चना व भजन कीर्तन,आरती की जा रही है।
हिंदू नव संवत्सर के साथ ही चैत्र नवरात्रों की यूं तो पूरे देश में चहल-पहल और श्री राम व देवी पूजन,भजन कीर्तनों की धूम है।इसीके साथ ग्रामीण क्षेत्रों और नारायणबगड़ बाजार में भी घर घर दुर्गा पूजा अर्चना,भजन कीर्तन कर व्रत अनुष्ठान किए जा रहे हैं। शुक्रवार को सुमन नेगी पत्नी पुष्कर सिंह नेगी तथा रजनी देवी पत्नी महावीर सिंह नेगी के घरों पर महिलाओं ने एकत्रित होकर भजन कीर्तन किए।इस दौरान कई महिलाओं पर देवी ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिए।आरती करने के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
साथ ही इस बार नारायणबगड़ में श्री राम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर दिव्य और भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसकी बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है। श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति की ओर से श्री राम जन्मोत्सव की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष दलीपसिंह नेगी ने बताया कि श्री रामनवमी के दिन श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर में भव्य और दिव्य झांकियों के साथ दलवीर मार्केट से होते हुए परखाल तिराहा,एसबीआई मार्केट, जीतसिंह मार्केट और मुख्य बस स्टैंड से होते हुए कमलेश्वर महादेव मंदिर विशाल आयोजन किया जाएगा तथा विधिवत पूजा-अर्चना भजन कीर्तन कर आरती करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने गांव गांव से महिला मंगल दलों और आम श्रद्धालुओं से श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या और पीत वस्त्रों में शामिल होकर नव दुर्गाओ़ और श्री राम से आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। इस अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र धनेत्रा, दिग्पाल बुटोला, महामंत्री त्रिलोक रावत,यदुवीर मनराल,मनमोहन सिनवाल,रिंकू नेगी,नीलम नेगी,यशोदा नेगी। अंशु बिष्ट,सुनीता देवी,सुशीला बिष्ट आदि बड़ी संख्या में लोग भजन कीर्तन में शामिल रहे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक