Home उत्तराखण्ड आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी चलियापाणी में नवरात्र मेले में लोकगायक दिगंबर...

आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी चलियापाणी में नवरात्र मेले में लोकगायक दिगंबर सिंह बिष्ट के जागरों पर श्रद्धालू झूमते रहे

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क।आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी चलियापाणी में नवरात्र मेला के चतुर्थ दिवस पर लोकगायक दिगंबर सिंह बिष्ट के जागरों पर श्रद्धालू खूब झूमते रहे।

मंगलवार को चलियापाणी गांव में चल रहे आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी के मंदिर में नवरात्र मेले में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक दिगंबर सिंह बिष्ट और साक्षी रौंतियाल की टीम ने मंच को संचालित करते हुए एक से बढ़कर एक देवी-देवताओं के जागरों की लाजबाव प्रस्तुतियां दीं।

सर्वप्रथम दिगंबर सिंह बिष्ट ने मां भगवती की स्तुति गीत “जै मां गिरिजा भवानी”से कार्यक्रम की शुरुआत की।दूसरी प्रस्तुति जीतू बग्डावल के जागर की शानदार प्रस्तुति देकर श्रधालुओं को भाव विभोर कर दिया। दिगम्बर सिंह बिष्ट के जागरों का सिलसिला दिनभर सभी को झूमाते रहे।

इसके बाद उत्तराखंड की उभरती हुई लोकगायिका साक्षी रौंतियाल द्वारा “नंदा तेरी जात पैटण लगीगै”की शानदार प्रस्तुति देकर श्रधालुओं की खूब तालियां बटोरी। इस दौरान देवी देवताओं के जागरों पर पांडाल में थिरक रहे महिला और पूरूषों पर देवी देवताओं ने अवतरित होकर अपने भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद दिए।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने सिरकत करते हुए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। श्रद्धालुओं एवं अतिथियों का ग्राम प्रधान सरिता नेगी, अरविंद नेगी,हिम्मत सिंह नेगी,हरी सिंह नेगी,मेला समिति अध्यक्ष थानसिंह चलियापाणी की महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने बैज एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत एवं सम्मानित किया। सांस्कृतिक टीम के मंचन का संचालन अर्जुन नेगी ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक