Home उत्तराखण्ड विधुतकर्मी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर दी गई...

विधुतकर्मी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर दी गई विदाई

On the retirement of the electrical worker, he was given a farewell with flowers and garlands

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । विधुतकर्मी के सेवानिवृत्त होने पर विधुत उपखंड पंती में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर विदाई दी गई।

शुक्रवार को विद्युत विभाग में पिछले चौंतीस वर्षों से गोपेश्वर , गैरसैंण, रुद्रप्रयाग विभिन्न स्थानों में लाइनमैन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे देवाल प्रखंड के कोठमी बेराधार गांव के निवासी हरीश चंद्र मिश्रा चौंतीस वर्षों के संतोषजनक सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए।इस अवसर पर विद्युत उपखंड के सभी विद्यूत कर्मियों के द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें फूल-मालाएं,स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में अपने संस्थान के सभी कर्मचारियों को कहा कि आप सभी को अपना काम जनता की सेवाएं अपनी जिम्मेदारियों के साथ करेंगे तो आपको जनता और अधिकारियों का प्यार भी उसी अनुपात में वापस मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने अपने दौर में बहुत विकट स्थिति में कार्य किए जो उस समय के हमारे वरिष्ठ और अनुभवी अंग्रजों व अधिकारियों के सिखाने और दिशानिर्देश देने से ही सब संभव हो सका था।आज तमाम सुविधाओं के बावजूद भी बहुत बार विधुत कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि हमें अपना काम जनता के लिए हर समय करना है।

विधुत उपखंड अधिकारी अतुल कुमार ने उनको सेवानिवृत्त होने पर उनकी धर्मपत्नी दीपा मिश्रा सहित सम्मानित करते हुए उनके दीर्घायु तथा आरोग्यता की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह पयाल,हेमन्त चमोली, रमेश खाली, महेंद्र राणा, मनीष राणा,शांति देवी, गीता देवी, बसंती देवी, महेंद्र सिंह असवाल, धीरेन्द्र सिंह, मंगल सिंह,पूजा,नेहा,ऋतु,दीपक, अनूज, अनिल,अजय, रघुवीर, दिनेश सहित बड़ी संख्या में तीनों विकास खंडों के विद्यूत कर्मियों ने समारोह में शिरकत की।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक