Home sports शीतकालीन एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन अंडर 14 बालक एवं बालिका...

शीतकालीन एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग की लंबी कूद की स्पर्धा में आदित्य,हर्षिता प्रथम तथा शुभम व तनीषा द्धितीय रहे।

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क।जीआईसी नारायणबगड़ के खेल मैदान में चल रहे शीतकालीन एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग की लंबी कूद की स्पर्धा में आदित्य,हर्षिता प्रथम तथा शुभम व तनीषा द्धितीय रहे।

इसी तरह ऊंची कूद में पंकज, हर्षिता प्रथम तथा प्रवीन,बवीता द्धितीय रही।अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग की 1500मीटर दौड़ में प्रवीण,ऋतिका ने प्रथम तथा अंकित एवं महक ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया जबकि गोला फेंक की प्रतियोगिता में नितिन, स्मिता ने प्रथम तथा प्रिंस और दिया ने द्धितीय स्थान अर्जित किया।

इसी तरह बालिका वर्ग की ऊंची कूद में स्नेहा ने प्रथम व किरन ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि बालक वर्ग की लंबी कूद में ऋतिक तथा विपिन क्रमशः प्रथम व द्धितीय रहे। इसी प्रकार 200 मीटर बालक/बालिका की दौड़ में सुजल,ऋतिका प्रथम तथा हर्षित, प्राची द्धितीय स्थान पर रहे।जबकि 400 मीटर दौड़ में भी सुजल, ऋतिका प्रथम तथा दीपक,रंजू द्बितीय स्थान पर रहे।

विजेता खिलाड़ी को मेडल प्रदान करते हुए खेल संयोजक और प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी
विजेता खिलाड़ी को मेडल प्रदान करते हुए खेल संयोजक और प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी

अंडर 17 बालक/बालिका वर्ग की लंबी कूद में मोहित, स्नेहा ने पहला और दिव्यांशु,कुमकुम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।ऊंची कूद में दिव्यांशु,हर्षिता प्रथम तथा दिव्यांशु ,आंचल द्धितीय रहे।खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल संयोजक एवं प्रधाधाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी ने मेडल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सत्राधिकारी रमेश खंडूड़ी,विकास असवाल, दिनेश मलेठा,सूर्य प्रकाश आर्य, धनवंतरी कांडपाल सहित
दूसरे दिन की खेल-कूद प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में अक्षय चौहान,दीपा भारती,सुषमा बलौनी,संतोष फोनिया,रश्मि राणा,पूनम गुसांईं, भुवन पंत,त्रिबिक्रम सिंह, कल्याण सिंह पंवार,मिथलेश सती,चिंतामणि देवराडी आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक