Home उत्तराखण्ड विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बीएड कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान चलाकर...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बीएड कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान चलाकर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई

बीएसएनके न्यूज डेस्क / श्रीनगर,गढ़वाल। चमोली जिले की थराली विकासखण्ड की रहने वाली बंदना गुसाईं जो वर्तमान में श्रीनगर गढ़वाल में बीएड की छात्रा होने के साथ साथ समाज सेवा का कार्य भी कर रही है। उन्होंने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बीएड कॉलेज परिसर वह आसपास के छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए तंबाकू और नशे से दूर रहने का आग्रह किया और अपने सहयोगियों के साथ सभी से नशामुक्ति का संकल्प करवाया।

बंदना ने बताया कि उन्होंने अपने कालेज और आसपास के छात्र छात्राओं को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूक कर तंबाकू और नशे से दूर रहने का आग्रह करते हुए उन्हें शपथ दिलवाई।

और बताया कि हम सभी भाई-बहनों ने जन जन को नशा मुक्त करने तथा पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ बनाने का शुभ संदेश दिया और यह जन जागरण का कार्य पूरे सप्ताह भर तक चलायेंगे।

बंदना और उसके सहयोगी छात्र छात्राओं ने कहा कि जीवन में व्यसन करने का कारण खालीपन है। इस खालीपन को हम जीवन में एक अच्छा लक्ष्य रखकर एवं मेडिटेशन के द्वारा खत्म कर सकते हैं और कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है ,जो देश के नागरिकों की तमाम शक्तियों को नष्ट करता है। यदि व्यक्ति चाहे तो इन्हें अपनी दृढ़ शक्ति द्वारा छोड़ सकता है।समाज को संदेश देते हुए कहा कि नशा एक ऐसा दलदल है।

जिसमें इंसान चाह कर भी निकल नहीं पाते यह इंसान को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर कर उन्हें मृत्यु शैय्या तक पहुंचा देते हैं। बंदना ने कहा कि तंबाकू सेवन करने वालों को रोकने तथा इससे दूर रहने के लिए इस पूरे सप्ताह भर जागरुकता अभियान चला कर शपथ दिलवाई जाएगी तथा योगा का अभ्यास करवाया। इस दौरान संजय नेगी,रुकमणी,अनुष्का, पूजा,श्वेता,गंभीर सिंह,अनिल,सूरज सहानी,शुभम सिंह,श्रद्धा,अंकिता,रेनू आदि ने नशामुक्ति अभियान में सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक