संवाद जन सरोकारों का....

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय शीत शिविर का किया गया आयोजन

खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ नारायणबगड़,चमोली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय शीत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाल स्वयं सेवकों को विभिन्न क्रिया कलापों का प्रशिक्षण दिया गया।

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जगदीप के दिशानिर्देश में बाल स्वयं सेवकों को शारीरिक, बौद्धिक,सांस्कृतिक,प्रश्नोत्तरी, वैदिक संस्कारों, नैतिक जिम्मेदारियों आदि की जानकारी देने के साथ ही शारिरिक प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान बाल स्वयं सेवकों को समाज में व्याप्त कुरीतियों,आजकल तकनीकी युग में संचार के माध्यम से जो बच्चों, युवाओं को भ्रमित करने के दुष्परिणाम हर दिन सामने आ रहे हैं। उस बारे में सचेत करते हुए इनसे बचने के सुझाव दिए गए। बाल स्वयं सेवकों में इस अवसर पर खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,खण्ड संपर्क प्रमुख राजेन्द्र बिष्ट,प्रकाश बिष्ट,तहसील प्रचारक थराली अंकुश,खंड प्रचार प्रमुख कमलेश सती,खंड शारीरिक प्रमुख रणजीत सिंह,विद्यार्थी परिषद खंड प्रमुख रवीन्द्र, जिला मार्ग प्रमुख भगवती सती आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: