बीएसएनके न्यूज डेस्क/ राजनीतिक :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। जिसके कारण भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना पाया। लेकिन शमी को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी हो रही है। पढ़िए पूरा मामला…
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को हुए मुकाबले में भारत की जीत के हीरो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। जिसके बाद से सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने बुधवार को हुए मैच का पूरा रूख ही पलट दिया। न्यूजीलैंड के आधे से अधिक बल्लेबाजों ने शमी की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए। जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स शमी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी के पुराने पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, आज से कुछ वर्षों पहले जब लोग मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।
शमी के प्रदर्शन को लेकर बुधवार को पीएम मोदी ने भी जमकर सराहना की। उन्होंने तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा, आज का सेमीफाइनल व्यक्तिगत प्रदर्शनों के कारण और भी ज्यादा खास हो गया। इस खेल में और पूरे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी पीढ़ियों तक याद रखेंगे। बहुत अच्छा खेले शमी।’
सेमीफाइनल मुकाबले में शमी का प्रदर्शन
भारतीय टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। शमी ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सात विकेट चटकाए और विश्व कप फाइनल में भारत की जगह पक्की करने में अहम योगदान दिया। 33 वर्षीय गेंदबाज ने विश्व कप में केवल 17 मैचों में 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी अपने नाम किया।