होली एंजल स्कूल के पारस सिहं सजवाण ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 96.2 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान किया प्राप्त

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। होली एंजल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, रेशम माजरी, डोईवाला का सीबीएसई में बारहवीं का परीक्षाफल शानदार रहा है। जिसमें पारस सिहं सजवाण ने 96.2 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अनुष्का गौर 94.4 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मौ0 शहदाब ने 93.8 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नेहा शर्मा 92.8 फीसदी, कनिका राणा 91.2 फीसदी, सूजल रावत 87.4फीसदी, ज्योति रावत 87 फीसदी अंक प्राप्त किया। बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय के 61 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।

वहीं विद्यालय के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है। जिसमें विवेक शर्मा ने 93.4 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोहन 91.4 फीसदी लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोनाक्षी ने 88.8 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में 65 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय एंव क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के निदेशक डा0 आकाश कुसुम बछेती व प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाये दी है। तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment