बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कोठली में शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए क्षेत्र के अभिभावक तीसरे दिन भी विद्यालय में धरने पर डटे रहे। बुधवार को अभिभावक संघर्ष समिति के बैनर तले विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियों की मांग पर अभिभावकों सहित क्षेत्र की जनता धरने पर बैठे रहे।
गौरतलब है कि सोमवार को शिक्षक विहीन होने के चलते अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर डाली थी और क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था। ग्राम प्रधान कोट भूपेंद्र सिंह, उदय सिंह,कमलेश देवराडी, ललित नेगी आदि अभिभावकों ने बताया कि उनके स्कूल का नाम अटल उत्कृष्ट तो रखा गया है लेकिन शिक्षकों के बिना पठन-पाठन कैसे उत्कृष्ट हो सकता है। कहा कि वे लंबे समय से सरकार और शिक्षा महकमे से शिक्षकों के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बताया कि पिछले दिनों हुए स्थानांतरण के कारण विद्यालय में पठन-पाठन की रही सही कमर भी टूट गई है और मात्र तीन शिक्षकों के भरोसे विद्यालय चल रहा है। जिससे हमारे नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होने की कगार पर पहुंच गया है इस लिए वे आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अति शीघ्र शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की गई तो क्षेत्र से बडा आंदोलन आम सड़कों से लेकर सरकार के द्वार तक पहुचेगी।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक