बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। बीते बृहस्पतिवार की शाम 5 बजे आंधी-तूफान से ठप हुई पिंडरघाटी की विधुत आपूर्ति शुक्रवार सुबह 16 घंटे बाद बहाल हो पाई।
बत्ती गुल रहने से घाटी के तीन ब्लॉकों की हजारों की आबादी को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। बृहस्पतिवार देरशाम आंधी तूफान और बारिश के कारण पिंडरघाटी की 33 केवी हाईटेंशन लाइन के तार नलगांव-नारायणबगड़ के बीच पेड़ गिरने से टूट गए थे,और इसकी वजह से कई जगहों पर लाइन में फॉल्ट आ गया था।
जिसके कारण नारायणबगड़,थराली तथा देवाल ब्लाक की विधुत आपूर्ति बाधित हो गई थी। हालांकि यूपीसीएल के फील्ड स्टाफ ने बृहस्पतिवार देररात तक क्षतिग्रस्त हाईटेंशन लाइन को दुरुस्त करने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें विधुत आपूर्ति बहाल करने में सफलता नहीं मिल पाई।
शुक्रवार सुबह क्षतिग्रस्त लाइन को जोड़ने के बाद 10 बजे बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है। दूसरी ओर तेज आंधी के कारण भगोती गांव में पीपल का पेड़ टूटने से नंदादेवी मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव के पूर्व प्रधान मनमोहन भण्डारी ने बताया कि आंधी से टूटे मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
