Home राष्ट्रीय फ्यूचर जेनेराली के ’डिसेबिलिटी इन्कम प्रोटेक्शन’ इंश्योरेंस द्वारा अपने कर्मचारियों को आमदनी...

फ्यूचर जेनेराली के ’डिसेबिलिटी इन्कम प्रोटेक्शन’ इंश्योरेंस द्वारा अपने कर्मचारियों को आमदनी के नुकसान से बचाएं

Protect your employees from loss of income with Future Generali’s ‘Disability Income Protection’ insurance
Protect your employees from loss of income with Future Generali’s ‘Disability Income Protection’ insurance

बीएसएनके न्यूज डेस्क। फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस ने एक नई पहल करते हुए ’डिसेबिलिटी इन्कम प्रोटेक्शन इंश्योरेंस’ लांच किया है जो अपंगता होने पर ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। इस पॉलिसी का प्राथमिक उद्देश्य नियोक्ताओं को मदद देना है कि वे अपने कर्मचारियों की आय क्षति की स्थिति में उनके हितों की रक्षा कर सकें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कर्मचारी अपने जीवन स्तर को बनाए रख सके और जरूरी खर्चों को पूरा कर सके।

फ्यूचर जेनेराली का डिसेबिलिटी इन्कम प्रोटेक्शन इंश्योरेंस प्लान एक ग्रुप हैल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है जो अस्थायी एवं स्थायी, दोनों प्रकार की अपंगताओं को कवर करता है। शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार की बीमारियां (जो डायग्नोस हुई हों व बीमित हों), दुर्घटना की वजह से लगी शारीरिक चोट, अप्रत्याशित और असाधारण घटनाओं के चलते स्वास्थ्य संबंधी हानि के परिणामस्वरूप होने वाली आमदनी का सकल या आंशिक नुकसान दोनों को ही इसमें कवर किया गया है।

इस नए उत्पाद के लांच पर फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित गोयल ने कहा, ’’हम एक जिम्मेदार बीमाकर्ता हैं और डीईआई हमारे डीएनए में मौजूद है। हम अपने ग्राहकों के आजीवन सहयोगी बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि उनके पूरे सफर में उनके साथी बनकर उनके साथ चल सकें। अपंगता आ जाने से इलाज पर काफी खर्चा होता है, इसलिए एक विस्तृत बीमा कवरेज बेहद अहम हो जाती है ताकि सामाजिक एवं वित्तीय पतन को रोका जा सके।

इस सामूहिक बीमा उत्पाद के साथ हम भारत में नियोक्ताओं को यह अवसर दे रहे हैं कि वे अपने कर्मचारियों को अपंगता से होने वाले कमाई के नुकसान से बचाव दे सकें। इस स्थिति में वत्तीय कठिनाईयां का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि अपंगता को संभालने के लिए सहायक सेवाओं और आउटपेशेंट उपचार की काफी लागत पड़ती है।

डिसेबिलिटी इन्कम प्रोटेक्शन प्लान को नियोक्ता कर्मचारी लाभ पैकेज के भाग के तौर पर प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्लान न केवल कर्मचारियों को अप्रत्याशित स्वास्थ्य चुनौतियों से होने वाली आय के नुकसान से सुरक्षित करता है बल्कि कंपनी की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है कि वह अपने कर्मचारियों के कल्याण एवं वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। यह महत्वपूर्ण सहयोग कर्मचारियों के मनोबल एवं उत्पादकता को बढ़ाने में दूरगामी परिणाम देगा, इससे एक ऐसा परिवेश बनेगा जहां कर्मचारी खुद को सुरक्षित एवं अहम महसूस करेंगे। इस उत्पाद को वर्तमान कर्मचारी लाभों में शामिल कर के कंपनियां/संगठन अपने कर्मचारियों के लिए एक पुख्ता सुरक्षा घेरा स्थापित कर सकेंगे।

फ्यूचर जेनेराली का लक्ष्य है अपने मल्टी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन (बैंकों समेत) का इस्तेमाल करते हुए इस उत्पाद को देश भर में नियोक्ताओं-कर्मचारियों के लिए उपलब्ध बनाना। यह उत्पाद वित्तीय संस्थान अपने कर्जदारों को भी दे सकते हैं।