Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने प्रर्दशन कर अपनी मांगों पर मुख्यमंत्री पुष्कर...

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने प्रर्दशन कर अपनी मांगों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा ज्ञापन

 

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने चिन्हीकरण की प्रक्रिया पुनः शुरू करने और राज्याधीन सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय नारायणबगड़ में प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

शुक्रवार को आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच नारायणबगड़ ने शंखनाद के साथ तहसील कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रर्दशन किया।

rajya andolankari manch

इस मौके पर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह को भेजे गए ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि आंदोलनकारियों की मांग पर कार्यवाही करते हुए चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

आंदोलनकारियों ने चेताया कि यदि उनकी मांगों पर शीध्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस बार आरपार की लडाई के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी रणजीत रावत, रविंद्र नेगी, दलवीर रावत, रधुवीर सिंह नेगी, खीम सिंह नेगी, सुरेन्द्र नेगी, हरेंद्र नेगी, कुंदन नेगी, प्रदीप नेगी, जयवीर सिंह,मृत्युंजय परिहार शंखनाद प्रर्दशन में शामिल हुए।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक