Home उत्तराखण्ड झिंझौणी गांव में श्रीराम राजतिलक के साथ संपन्न हुई रामलीला

झिंझौणी गांव में श्रीराम राजतिलक के साथ संपन्न हुई रामलीला

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। प्रखंड के अति दूरस्थ एवं प्राकृतिक सौंदर्य व अच्छादित पर्यावरण से भरपूर क्षेत्र के झिंझौणी गांव में पिछले दस दिनों से चल रही श्री रामलीला आयोजन का श्री राम के राजतिलक के साथ शानदार समापन हो गया है।

क्षेत्र में झिंझौणी की रामलीला का अपना एक ही खास महत्व है यहां पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बालिकाऐं भी रामलीला के विभिन्न किरदारों को बखूबी निभातीं हैं।विगत रात्रि को राम रावण युद्ध के मंचन के दौरान सैकड़ों दर्शकों ने झिंझौणी गांव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि के तौर पर बतौर सुरेन्द्र सिंह कनेरी मुख्य अतिथि सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि संचार क्रांति के दौर में दूरस्थ क्षेत्रों में इस तरह के सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों का आज लाजबाव आयोजन होना अपने आप में एक अच्छी पहल है इसके लिए हम समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

श्रीराम -रावण युद्ध के मंचन के दौरान सभी कलाकारों ने शमां बांधे रखा। सीता,मंदोदरी, सुलोचना आदि के किरदारों को बालिकाओं ने शानदार अभिनय कर जीवंत कर दिया जिसपर उन्होंने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रावण,मेघनाद, अहिरावण, हनुमान,अंगद आदि के पात्रों ने भी अपने लाजबाव अभिनय से दर्शकों का मंत्रमुग्ध किए रखा। श्रीराम राज्याभिषेक पर प्रसाद वितरण के साथ ही पिछले दिनों से चल रही रामलीला का समापन हो गया है।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सबल सिंह, उपाध्यक्ष विजय नेगी,ग्राम प्रधान झिंझौणी नरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान बुडेरा भरत सिंह,सुदर्शन सिंह कनेरी, महावीर सिंह नेगी,बलवंत सिंह, महिपाल सिंह, पूर्व प्रधान धन सिंह,प्रधान राजवीर सिंह,महिपाल सिंह, प्रेम सिंह नेगी,मनवीर बिष्ट, जयानंद सती,नीरज सिंह,ममंद अध्यक्ष गायत्री देवी, रघुवीर सिंह,मोहन सिंह, दर्शन सिंह समस्त युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल,किशोरी मंगल दल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक