बीएसएनके न्यूज डेस्क। अगर आपके पास लाखों करोड़ों रुपए के सिक्के भी है। तो भी आप ये सिक्के अपने बैंक अकाउंट में आसानी से जमा करा सकते हैं।
अगर आपके आप ज्यादा सिक्के हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि आपने ये तो सुना ही होगा कि लाखों रुपये के सिक्के (Coins) लेकर कोई शख्स गाड़ी खरीदने शो-रूम पहुंच जाता है। दरअसल सिक्के भारतीय करेंसी (Indian Currency)का अहम हिस्सा हैं। मौजूदा समय में इसका उपयोग हम लोग रोजमर्रा की जिंदगी में करते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप बैंक अकाउंट में आप कितने रुपए तक के सिक्के जमा कर सकते हैं। इसको लेकर आप आरबीआई का नियम क्या कहता हैं?
देश में करेंसी जारी करने की जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक की है। वर्तमान में देश में एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, दस रुपये तथा बीस रुपये के मूल्यवर्ग के सिक्के जारी किए जा रहे हैं। सिक्का निर्माण अधिनियम 2011 के तहत 1000 रुपये तक के मूल्यवर्ग के सिक्के जारी किए जा सकते हैं। सिक्का निर्माण अधिनियम 2011 के तहत भारत सरकार द्वारा ढाले गए तथा समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचलन के लिए जारी अन्य सभी मूल्यवर्गों के विभिन्न आकार, विषय-वस्तु (थीम) तथा रूपरेखा (डिजाइन) के सिक्के वैध मुद्रा के रूप में जारी हैं।
कोई अधिकतम सीमा नहीं
अपने बैंक खाते में आप सिक्के जमा करने के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि बैंकों में ग्राहकों द्वारा सिक्के जमा करवाने के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है। बैंक अपने ग्राहकों से कितनी भी राशि के सिक्के स्वीकार करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसका मतलब ये है कि आप सिक्के के रूप में कितनी भी राशि अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। इसके लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है, अगर आपके पास लाखों करोड़ों रुपए के सिक्के है। तो भी आप अपने अकाउंट में आसानी से जमा करा सकते हैं, अगर कोई बैंक सिक्के नहीं लेता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
सिक्कों का डिजाइन
भारतीय रिजर्व बैंक से सालाना आधार पर प्राप्त होने वाले मांगपत्र (इंडेंट) के आधार पर ढाले जाने वाले सिक्कों की मात्रा भारत सरकार द्वारा तय की जाती है। इसके अलावा अलग-अलग मूल्य के सिक्कों की ढलाई और रूपरेखा (डिजाइन) तैयार करने की जिम्मेदारी भी भारत सरकार पर निर्भर है। अगर आप सिक्के बदलना चाहते हैं, तो किसी भी बैंक की शाखा में इसे बदल सकते हैं।