बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनके कार्यकाल को दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को ब्लाक मुख्यालय पर घमके त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से अपने कार्यकाल को दो साल बढ़ाने का ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा है।
जिससे उन्होंने कहा है कि उनके पंचायत प्रतिनिधित्व के शुरूआत में ही कोरोना जेसी महामारी व्याप्त हो गई थी जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बचाने में लगे रहे और इससे विकास कार्य बहुत प्रभावित हुए। संगठन का कहना है कि समाज के विकास में जो समयावधि कोरोना काल में प्रभावित हुआ है उसकी भरपाई करने के लिए उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाकर अवसर दिया जाना चाहिए।
ज्ञापन में उन्होंने इंगित किया है कि पूर्व में भी पंचायती राज एक्ट में प्रावधान है कि विशेष परिस्थितियों में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की एक देश एक चुनावी की अवधारणा के ही सापेक्ष एक राज्य एक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भी सरकार को लागू करना चाहिए ताकि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में कोरोना काल में बाधित रहे विकास कार्यों को अमलीजामा पहना सकें और साथ ही उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के तेरह जिलों में हरिद्वार जिला उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से अलग-थलग है तो अगर उत्तराखंड में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का कार्यकाल दो साल आगे बढ़ाया जाएगा तो फिर तेरहवें जिला हरिद्वार के साथ साथ ही संपूर्ण उत्तराखंड में पंचायत चुनाव एक साथ एक राज्य एक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तर्ज पर चुनाव हो सकते हैं।
जिससे सरकार एवं जनता का समय और धन दोनों बचेगा।यह मांगे लंबे समय से उत्तराखंड में पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से कोरोना काल से ही बलवती से उठा रहे थे लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक भी वे लोग संघर्ष कर रहे हैं और कोरोना काल में सरकार के द्वारा किए गए पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सभी घोषणाएं कोरी साबित हुई है।
अब देखने वाली बात यह होंगी कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की तमाम दलीलों के बाद आखिरकार सरकार की तरफ से क्या कार्यवाही और निष्कर्ष निकाला जाता है यह तो भविष्य के गर्भ में है।त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है तो जरूर इस पर पर सकारात्मक अमल किया जाएगा ताकि प्रदेश के तेरह जिलों में एक साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न भी होंगे और उनकी मांगों पर भी अमल किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, प्रधान संघ अध्यक्ष भगवती सती, जेष्ठ उप प्रमुख कुशला नंद सती, धर्मसिंह जग्गी नरेंद्र सिंह रावत, मृत्युंजय परिहार, अन्नू भंडारी, दयाराम, राजवीरसिंह आदि बड़ी संख्या में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक