Home उत्तराखण्ड कुलसारी – गैराबारम सड़क निर्माण का मलबा घुसा विद्यालय में ,मची भगदड़

कुलसारी – गैराबारम सड़क निर्माण का मलबा घुसा विद्यालय में ,मची भगदड़

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क।  कुलसारी – गैराबारम मोटर मार्ग पर चल रहे सडक़ सुधारीकरण के निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था द्वारा पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने से बारिश के दौरान बहकर आ रहा मलबा सीधे जनता हाईस्कूल गैराबारम परिसर में आने से विद्यालय के लिए खतरा बनता जा रहा है।

बीते मंगलवार को बारिश के दौरान अचानक विद्यालय परिसर तथा कक्षाओं में मलबा पत्थर घुसने से छात्र – छात्राओं में अफरातफरी मच गई। और आनन फानन में कक्षाएं खाली करा दी गईं।

स्कूल प्रबंधन समिति के प्रभारी प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल से लगभग पचास मीटर उपर से आजकल पीएमजीएसवाई  के अधीन कुलसारी गैराबारम मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। विद्यालय की सुरक्षा की दृष्टिगत कार्यदायीं संस्था के लोगों से पहले ही स्कूल के ऊपर से सही तरह जल निकासी की व्यवस्था करने का बहुत बार आग्रह किया गया था । लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। नतीजतन मंगलवार को बारिश का पानी अपने साथ मलबा पत्थरों को बहाते हुए स्कूल में जा घुसा ।

विद्यालय प्रबंधन ने इस बाबत उपजिलाधिकारी थराली को पत्र लिखकर राज्स्व विभाग एवं पीएमजीएसवाई को संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करने और विद्यालय की उचित सुरक्षा को कराने का आग्रह किया है। पत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष धर्मसिंह नेगी,उप प्रबंधक प्रेम सिंह रावत,प्रधानाचार्य डीपी कंडवाल, त्रिविक्रम सिंह रावत, सूर्य कुमार तोपवाल,देवी प्रसाद भारद्वाज,महिपाल राम आदि के हस्ताक्षर हैं।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक