Home उत्तराखण्ड श्रीदेव सुमन स्कोलरशिप राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट के स्कूली...

श्रीदेव सुमन स्कोलरशिप राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट के स्कूली छात्रों ने किया नाम रोशन

बीएसएनके न्यूज डेस्क  / नारायणबगड़, चमोली। श्रीदेव सुमन स्कालरशिप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट के कक्षा 8 के छात्र नितिन जोशी ने राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है,साथ ही कक्षा 8 की छात्रा संजना जोशी और रिया जोशी ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की।

यहां विकास खंड में आयोजित श्रीदेव सुमन स्कालरशिप प्रतियोगिता में राइका आलकोट के कक्षा 8वीं के छात्र नितिन जोशी ने राज्य में टॉप 45 में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की,साथ ही उनके समकक्ष संजना जोशी वह रिया जोशी ने भी स्कालरशिप के लिए क्वालीफाई कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। बताते चलें कि राज्य भर के सभी विकास खंडों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश देवराडी व शिक्षकों ने छात्र-छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी व अन्य छात्र-छात्राओं को भी इस प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त करने का प्रेरणा दी।

रमेश देवराडी ने कहा कि आगामी वर्षों में और अधिक विद्यार्थी इस प्रकार की परीक्षाओं में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त करेंगे इससे विद्यार्थियों के मन में अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व सफल होने का विश्वास बढ़ेगा।

पीटीए अध्यक्ष सतीश रावत,एसएमसी अध्यक्ष हरक सिंह कंडारी,पूर्व अध्यक्ष विनोद जोशी,दिनेश नेगी, ग्राम प्रधान देवेंद्र कंडारी,पंकज जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती जोशी इन तीनों होनहार छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक