बीएसएनके न्यूज डेस्क/ राजनीतिक :- प्रियंका गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराने के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। साथ ही मप्र में भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया है।
मध्यप्रदेश में चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर हमले तेज होते जा रहे हैं। प्रियंका गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराने के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है।
सिंधिया ने कहा है कि जिस पार्टी ने कभी भी पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। 70 वर्षों में पिछड़ा वर्ग कमीशन भी आया तो मुरारजी देसाई के समय में आया और कांग्रेस ने विरोध किया। लागू हुआ तो वीपी सिंह की सरकार में लागू हुआ और कांग्रेस ने विरोध किया। सिंधिया ने कहा अगर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ किया है तो पीएम नरेंद्र मोदी जी ने किया है। जहां 60% मंत्रिमंडल के सदस्य एससी एसटी और ओबीसी से आते हैं। आरक्षण देने का कदम उठाया है प्रधानमंत्री जी ने उठाया है। 65 वर्ष राज किया है देश में उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए क्या किया है। यह चाहते हैं कि चुनाव के उत्सव में पूरे देश में नया विषय उठाया जाए। लेकिन वह विकास की बात जनता के सामने करें कि उन्होंने किया क्या है।
राहुल गांधी पर निशाना
हाल में ही राहुल गांधी द्वारा एमपी छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया गया। राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया ने कहा है कि कुछ लोग दावा करने वाले होते हैं और कुछ लोग जनता पर विश्वास करते हैं। भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद पर विश्वास रखती है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के आशीर्वाद के आधार पर पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।
बाघों का दीदार होगा जल्द
बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ग्वालियर में कई स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। सिंधिया ने ग्वालियर विधानसभा में 65 करोड रुपए का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सिंधिया ने कहा शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघ पूरी तरह से लुप्त हो गए थे। 30 साल बाद एक बार फिर शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में बाघों की दहाड़ सुनाई दे रही है। माधव नेशनल पार्क में दो मादा और एक नर बाघ को दोबारा स्थापित किया। 180 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में छोड़ा गया है। वे पूर्ण रूप से स्वस्थ और सुरक्षित हैं। जल्द ही पर्यटक इन बाघों का दीदार कर सकेंगे।