Home उत्तराखण्ड मींग गांव में आयोजित श्रीमद् शिव महापुराण कथा का पूजन,हवन और ब्रह्मभोज...

मींग गांव में आयोजित श्रीमद् शिव महापुराण कथा का पूजन,हवन और ब्रह्मभोज के साथ समापन

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। मींग गांव में मींगेश्वर महादेव मंदिर में पिछले चार जून से प्रारंभ हुआ श्रीमद् शिव महापुराण में प्रति दिन सैकड़ों की तादाद में श्रोताओं ने श्रीमद् शिव महापुराण कथा का श्रवण करने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर देश एवं क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से मायके आई ध्याधियों (बेटियां)ने अपने मायके के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बुधवार को श्रीमद् शिव महापुराण के समापन के अवसर पर व्यास विदाई के पश्चात मींगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण एवं ब्रह्म भोज का विशाल आयोजन किया गया।

श्रीमद् शिव महापुराण कथा के नौवें दिन तक कथा श्रवण करने पहुंचे दूर-दूर से शिव भक्तों ने मींगेश्वर महादेव मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना करते हुए कथा समाप्ति पर प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घरों को प्रस्थान किया।आयोजक मंडल ने इस दौरान क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि के लिए मींगेश्वर महादेव से मनौतियां मांगी।

इस अवसर पर कर्ण सिंह रावत,बीरेंद्र सिंह रावत,चंद्रसिंह रावत, ग्राम प्रधान सरिता देवी,धनी राम नौटियाल, सरोज नौटियाल नगवाल,नीलू पुरोहित,धीरेन्द्र सिंह,कुंवर सिंह, मंजीत सिंह,रैदास राम, त्रिलोक राम,रघुवीर सिंह,गुलाब सिंह,भरत नौटियाल,बिक्रम सिंह,हीरा सिंह,पुरुषोत्तम नौटियाल,सचिन भारद्वाज,पवन सिंह,युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दल के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक