Home उत्तराखण्ड टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग को ‘’भारत के...

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग को ‘’भारत के विजनरी सीएफओ’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

बीएसएनके न्यूज / ऋषिकेश डेस्क। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग को राष्ट्रीय आर्थिक विकास शिखर सम्मेलन-2024 में प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘भारत के विजनरी सीएफओ’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार  वित्त क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान, विशेष रूप से विकास और नवाचार को आगे बढ़ाते हुए एक उभरते कारोबारी माहौल की जटिलताओं को सुलझाने में उनके नेतृत्व को मान्यता प्रदान करता है।

गर्ग ने 17 अगस्त 2024 को टीएचडीसीआईएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया और उन्होंने भारत के विद्युत क्षेत्र में अपने योगदान को आगे बढ़ाते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वित्तीय स्थिरता और विकास को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वित्त क्षेत्र में श्री गर्ग के असाधारण नेतृत्व और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सफलता और विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।

यह पुरस्कार संगठन के लक्ष्यों को राष्ट्रीय आर्थिक विकास के व्यापक दृष्टिकोण के साथ संरेखित करते हुए ईमानदारी के साथ नेतृत्व करने, टीमों को प्रेरित करने और संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने की उनकी क्षमता को  मान्यता प्रदान करता है।

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र  सिंह और निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने  गर्ग को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

राष्ट्रीय आर्थिक विकास शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत के सबसे दूरदर्शी व्यापारिक नेतृत्वकर्ताओं  को एक साथ लाना और सतत आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका को प्रोत्साहित करना है। गर्ग को प्रदान किया गया ‘भारत के विजनरी सीएफओ’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार कई प्रमुख मापदंडों जिसमें रणनीतिक नेतृत्व, वित्तीय प्रदर्शन, वित्तीय प्रथाओं में नवाचार, जोखिम प्रबंधन, टीम विकास, प्रदर्शन एवं  विकास, लागत अनुकूलन और दक्षता आदि पर आधारित है ।