बीएसएनके न्यूज संवाददाता / सितारगंज डेस्क। सितारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैस का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सोमवार को रात्रि में सितारगंज कोतवाली के अंतर्गत सरखड़ा चौकी मैं चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से सात लाख तीस हजार रूपए की नकदी बरामद की है। चुनाव से ऐन वक्त पहले पुलिस के हाथ कैस का बड़ा जखीरा हाथ लगा है।
ओम प्रकाश – क्षेत्राधिकारी सितारगंज
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु ,उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सितारगंज पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब सरखड़ा पीलीभीत बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। गहन तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति से सात लाख तीस हजार की नगदी बरामद हुई उक्त व्यक्ति से जब पुलिस की चेकिंग टीम ने बरामद रुपयों के कागजात तलब किए गए, तो कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा।
जिसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मानते हुए चेकिंग टीम ने बरामद नगदी को कब्जे में लेकर सील कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी के पास नगदी को लेकर न तो कोई दस्तावेज मिले और नहीं कोई प्रमाण मिला पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।