बीएसएनके न्यूज डेस्क/स्पोर्ट्स :- दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत का काफी फायदा हुआ है। टीम सीधे शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके 12 अंक और 100 अंक प्रतिशत हैं। टीम ने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है।
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हरा दिया। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका के पास 163 रन की बढ़त थी। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हार से टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया शीर्ष पर थी। दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद टीम पांचवें स्थान पर लुढ़क गई थी। वहीं, आईसीसी ने भी स्लो ओवर रेट के लिए भारत के दो अंक काट लिए। इससे भारत छठे स्थान पर लुढ़क गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से हार का बावजूद पाकिस्तान टीम छठे स्थान पर बनी हुई है।