Home उत्तराखण्ड युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान मे खेल प्रतियोगिता...

युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान मे खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन 

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिन पर युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान मे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठ सौ मीटर बालक वर्ग मे हिमांशु नेगी और बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता मे कुमारी अंजना ने प्रथम स्थान हासिल किया जिन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

जीआईसी के खेल प्रांगड़ में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

अंडर 17 बालिका व बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग में कु अंजना प्रथम, कु काजल द्वितीय व कु अनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में हिमांशु नेगी ने प्रथम हिमांशु भंडारी ने द्वितीय व अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिनाथ ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के खेल जीवन पर छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेला जाना चाहिए इससे शरीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर करने वाले को खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल और मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीएस नेगी, बीरेंद्र सिंह असवाल,ब्लॉक कमांडर रामानंद भट्ट, डिग्री कालेज क्रीड़ा प्रभारी सूरज कुडियाल,ब्लाक खेल समन्वयक बसंती फर्स्वाण, सहायक खेल समन्वयक देवेंद्र कुमार,खेल शिक्षक भुवेंद्र बिष्ट, हरेंद्र सिंह,अनूप रावत,बीरेंद्र रौतेला,संतोष फोनिया, प्रमोद बुटोला सहित तमाम प्रतिभागी मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक