बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। चिन्हीकरण से वंचित रह गए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने पूर्व चेतावनी के साथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर काला दिवस मनाते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।जिसमें चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की गई।
आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में चिन्हीकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने कहा है कि वंचित सभी राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चिन्हीकरण से वंचित रह गए राज्य आंदोलनकारियों ने आज परखाल तिहारे पर एकत्रित होकर काला फीता और काला झंडा लेकर नारेबाजी के साथ नारायणबगड़ के थराली बगड़, मुख्य बाजार से होते हुए तहसील कार्यालय तक प्रर्दशन करते हुए जुलूस निकाला।
तहसील मुख्यालय पर बैठक आयोजित कर कहां कि राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को आज तक चिन्हित नहीं किया गया है जबकि वर्ष 2017 में सभी आंदोलनकारियों के आंदोलन से संबंधित दस्तावेज जिलाधिकारी कार्यालय में जमा हैं। उन्होंने मांग रखी कि चिन्हीकरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर राज्य आन्दोलनकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएं नहीं तो उनके द्वारा सभी सरकारी कार्यक्रमों का विरोध कर काले झंडे दिखाए जाएंगे।
जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में चिन्हीकरण से वंचित रह गए आंदोलनकारी दलवीर सिंह रावत,खीमसिंह नेगी,गंगासिंह रावत,रघुवीर सिंह नेगी,महावीर सिंह,मोहन सिंह,धर्मसिंह रावत,रघुवीर सिंह,गबरसिंह,रामानंद भट्ट, गोपाल सिंह रौतेला,जयबीर मनराल,दलीप सिंह नेगी, महावीर रौतेला,मनवीर सिंह, पुष्कर सिंह,रामेश्वर देवली,रवीन्द्र नेगी,आदि आंदोलनकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक