हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने का ले संकल्प – राजीव महर्षि

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। हरेला पर्व पर उत्तराखंड कॉंग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने गढ़वाली कालोनी समुदाय भवन रिंग रोड रायपुर व अन्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर राजीव महर्षि ने लोगों को पौधे बांट कर वृक्षारोपण व प्रकृति के बचाव के लिए अनुरोध किया। राजीव महर्षि ने कहा कि हरेला सिर्फ एक त्योहार न होकर उत्तराखंड की जीवनशैली का प्रतिबिंब है। यह प्रकृति के साथ संतुलन साधने वाला त्योहार है।

प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हमेशा से पहाड़ की परंपरा का अहम हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां आज प्रकृति और मानव को परस्पर विरोधी के तौर पर देखा जाता है। वहीं, हरेला का त्योहार मानव को प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की सीख देता है। हरेला पर्व हरियाली और जीवन को बचाने का संदेश देता है। हरियाली बचने से जीवन भी बचा रहेगा।

युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा हरेला पर्व प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन को खासा अहमियत देता है, और उन्होंने कहा कि हम हमेशा से प्रकृति की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करते आए हैं और आगे हमारा हजारों वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विकास नेगी, सत्या फाउंडेशन वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष दीपिका नेगी, पूर्व पार्षद वार्ड 64 पूजा नेगी, सूरज चंद, ऋषभ जाकी छात्र नेता डीएवी पीजी कॉलेज,गीता, लक्ष्मी, कविता, जमुना देवी, रश्मि, शुभम थपलियाल, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment