Home टिप्स टुडे तेज धूप से माथे पर आने लगी है टैनिंग, इन घरेलू नुस्खों...

तेज धूप से माथे पर आने लगी है टैनिंग, इन घरेलू नुस्खों से मिनटों में करें दूर

Tanning has started appearing on the forehead due to strong sunlight, get rid of it in minutes with these home remedies.

बीएसएनके न्यूज / टिप्स टुडे। गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. जिसमें टैनिंग भी बहुत आम है, लेकिन अगर सिर्फ माथे पर टैनिंग ज्यादा दिखाई देने लग जाए, तो इससे चेहरे के अलग-अलग हिस्सों की स्किन टोन बिगड़ा जाती है।

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में तेज धूप की वजह से हेल्थ के साथ ही स्किन की जुड़ी समस्याएं होना भी बहुत आम है। जिसमें सबसे आम टैनिंग है. तेज धूप की वजह से स्किन टैन की समस्या होने लगती हैं। जिससे बचाव करने और छुटकारा पाने के लिए हम बहुत कुछ करते हैं. जिनके माथे पर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन या फिर टैनिंग होती है। ऐसे में उनका चेहरे इसकी वजह से खराब लगने लगता है और उसका ग्लो कम होने लगता है।

ऐसे में चेहरे के अलग-अलग हिस्सों का टोन बदलने लगता है. बाकि चेहरे के मुकाबले माथा पर बहुत ट्रैनिंग नजर आती है। अगर आप भी माथे पर होने वाली टैनिंग से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, इस टैनिंग को हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

नींबू का रस
नींबू के रस में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो एक स्किन के रंग को निखारने और एक्सफोलिएटर करने में मदद कर सकता है। माथे से टैनिंग हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक ताजे नींबू को निचोड़ कर रस निकालना है और उसे कॉटन बॉल की मदद से अपने माथे पर लगाना होगा। इसे 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कई बार नींबू लगाने की वजह से कुछ लोगों को स्किन में जलन या फिर रेडनेस जैसी परेशानी हो सकती हैं, तो ऐसी स्थिति में इसका इस्तेमाल न करें।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा को टैनिंग हटाने के लिए कारगर माना जाता है, इसे लगाने से स्किन में होने वाली जलन या फिर रेडनेस को कम किया जा सकता है। ऐसे में माथे पर से टैन हटाने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक ताजा एलोवेरा जेल लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए अपनी स्किन पर लगाएं फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। बस ध्यान रखें कि अगर इसे लगाने से आपकी स्किन को किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो इसे तुरंत साफ करें।

खीरा
गर्मियों में सिर्फ खीरा खाना ही नहीं बल्कि स्किन पर खीरे का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद हो सकता है। माथे पर से टैन हटाने के लिए आपको खीरे को काटकर उसे स्लाइज को अपने माथे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए रखना होगा, इसके बाद अपने माथे को ठंडे पानी से धो लें।

हल्दी
हल्दी स्किन के लिए फायदेमंद होती है. माथे से टैन हटाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके हल्दी पाउडर और दूध को मिलकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाना है। फिर इस अपने माथे पर लगाएं और कुछ देर बात ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसके अलावा आप हल्दी और शहद का पेस्ट बना सकते हैं।

इसके लिए आपको हल्दी को तवे पर 2 से 3 मिनट के लिए भूनना है और फिर उसमें शहद मिलाकर ठंडा होने के लिए कुछ समय के लिए रख दें और फिर 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं. इसे अगर आप अपने चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिल सकती है।