Home उत्तराखण्ड हंसकोटी गांव में पर्यटन विभाग के द्वारा जनपद स्तरीय 10 दिवसीय साहसिक...

हंसकोटी गांव में पर्यटन विभाग के द्वारा जनपद स्तरीय 10 दिवसीय साहसिक प्रशिक्षण कैम्प का हुआ समापन

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क ।  प्रखंड के हंसकोटी गांव में पर्यटन विभाग के द्वारा जनपद स्तरीय 10 दिवसीय साहसिक प्रशिक्षण कैम्प का समापन हो गया है। पिछले दस दिनों के प्रशिक्षण कैम्प में 35 युवाओं को ट्रैकिंग,मोउंटेनिंग आदि पर्यटन गतिविधियों की ट्रेनिंग के साथ साथ खांकरखेत पर्यटक स्थल का भ्रमण करवा कर वहां से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष गौचर मुकेश नेगी द्वारा युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को सुरक्षित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

खांकरखेत कोनपुर गढ़ पर्यटन समिति के अध्यक्ष एव जिलापंचायत प्रतिनिधि देवराज रावत द्वारा अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण कैंप आयोजित करने पर पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया गया साथ ही खांकर खेत कोनपुर गढ़ पर्यटन क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करते हुए यहां पर मूलभूत आवश्यकताओं को विकसित करने की अपील की गई।

प्रशिक्षण कैम्प उपजिला पर्यटन अधिकारी जगदंबा थपलियाल के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ इसके अलावा प्रशिक्षक संदीप सेमवाल,दीपक भंडारी,पीताम्बर चंदोला,प्रशिक्षक विजय रौतेला व रघुवीर सिंह,हरेंद्र सिंह नेगी,बीरेन्द्र सिंह,कपिल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव रघुवीर बिष्ट द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक