बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पंती नारायणबगड़ का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी एवं प्रधानाचार्य एसएस चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नारायणबगड़ विकास खंड के श्री गुरु राम राय पब्लिक पंती नारायणबगड़ का वार्षिकोत्सव रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी एवं विद्यालय से प्रधानाचार्य एसएस चौहान ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया,कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई,इसके बाद मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम कार्यक्रम में एलकेजी नर्सरी के बच्चों द्वारा ” वेजिटेबल सोंग ” जय हो लव यू जिंदगी, यूकेजी के बच्चो ने ” तेरी उंगली पकड़ कर चला ” क्लास फर्स्ट द्वारा स्वागत गीत, क्लास सेकेंड के बच्चों द्वारा ” बम बम बोल मस्ती में डोल” वही अंकिता और कास्वी ने ”छोरी लछिमा हवा चली सुरा सुरा ” पहली कक्षा के छात्रों के द्वारा ”चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारों से”चौथी की छात्रों के द्वारा हरयाणवी गीत”बावन गज का लहंगा”तीसरी कक्षा के छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत”संदेशे आते हैं”अभिशेष रतूड़ी के द्वारा योग एवं सूर्य नमस्कार के चमत्कार बताए गए।
सनांशी के द्वारा गुरु राम राय एजुकेशन मिशन शिक्षा के छेत्र में क्या एवं कैसे कार्य कर रहा है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं के द्वारा कई गढ़वाली,कुमाऊनी, डांडिया नृत्य समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को भटिंडा पंजाब में शहीद हुए 20 गढवाल रायफल के जवान सूरज सिंह के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत,संदीप पटवाल,मंजीत कठैत,प्राथमिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉo नवीन डिमरी,जगजीत सिंह नेगी,देवेंद्र टम्टा,बीपी सती,प्रवेंद्र नेगी,दिनेश नेगी,मोहन नैनवाल,सुदर्शन रावत,मनमोहन नेगी,गंभीर सिंह, एसजीआरआर आदिबद्री के प्रधानाचार्य मुकेश कुंवर,हरीश सिलोडी,दिनेश सिंह नेगी,गोपाल सिंह रावत,सरोज परिहार,रेखा चौधरी,शोभा नेगी, शिवानी नेगी,चंद्रा रावत,सतेंद्र सजवाण,समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य एसएस चौहान द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा मंच का संचालन दिनेश प्रसाद मैंदोली ने किया।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक