Home उत्तराखण्ड कल से होटल पैसिफिक में द ग्रेट दिवाली एग्जिबिशन का होगा शुभारम्भ

कल से होटल पैसिफिक में द ग्रेट दिवाली एग्जिबिशन का होगा शुभारम्भ

The Great Diwali Exhibition will start from tomorrow at Hotel Pacific

The Great Diwali Exhibition will start from tomorrow at Hotel Pacific
The Great Diwali Exhibition will start from tomorrow at Hotel Pacific

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। द कबीर कंपनी ने आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘द ग्रेट दिवाली एग्जिबिशन’ नामक अपनी आगामी प्रदर्शनी की घोषणा करी। दो दिवसीय इस शॉपिंग उत्सव में 60 से अधिक स्टॉल लगाए जायेंगे और यह 4 और 5 नवंबर को सुभाष रोड स्थित होटल पैसिफिक में आयोजित होने जा रहा है।

द कबीर कंपनी की संस्थापक दीक्षा रॉय ने बताया कि पहले दिन उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार आईपीएस और उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खाना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। वहीँ दूसरे दिन देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाएंगे।

द कबीर कंपनी के निदेशक सम्राट रॉय ने कहा कि यह शो प्रमुख स्पोर्ट्सवेयर कंपनी टॉरस द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया, “शॉपिंग कार्यक्रम में दिवाली-थीम वाली सजावट देखी जाएगी और इसमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर, ग्वालियर और केरल सहित पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के प्रदर्शक शामिल होंगे। लगाए गए स्टालों में फैशन वेयर, दिवाली के उपहारों के विकल्प, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, एक्सेसरीज, जेवेलरी, डेकॉर, भोजन और सहित कई प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, सम्राट ने कहा, “हम इस खूबसूरत शहर देहरादून में इस बहुप्रतीक्षित दिवाली प्रदर्शनी की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम इस वर्ष विभिन्न प्रदर्शकों और ब्रांड्स को अपने साथ जोड़ रहे हैं और उम्मीद करते हैं यह शॉपिंग उत्सव दिवाली की खरीदारी के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा।

द कबीर कंपनी के आर्यन मिनोचा ने कहा कि प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाले कुछ प्रदर्शकों में कुनबा कैफे, आरव एक्सपोर्ट्स, बिच कैफे, इंडियन होम फैब, मिस क्राफ्टी, औगस्त अफेयर्स, पेलिकन क्राफ्ट्स, टॉकिंग थ्रेड्स, अत्या लग्जरी, खुशी क्रिएशन्स, लेडीआर फ्रॉम द हाउस ऑफ श्री विनायक क्रिएशन्स, ईशान्या क्रिएशन्स, अदिति आर्ट स्टूडियो, खवाते बाई खुशाकाज़ी, साईकृति, ममकम, अहिम ज्वेलरी, स्लेबे, एडी ज्वेल्स, कपास, मिराकी, आदि शामिल हैं।

प्रदर्शनी का आयोजन अथर्व एंटरटेनमेंट के सहयोग से द कबीर कंपनी द्वारा किया जा रहा है।