Home उत्तराखण्ड ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों ने खूब दिखाया...

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों ने खूब दिखाया दमखम

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। जीआईसी के खेल मैदान में चल रहे ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों ने खूब दमखम दिखाया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में चल रहे खेल महाकुंभ के दूसरे दिन अंडर 14 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ अमन कुमार प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय तथा शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में हर्षिता ने पहला,हर्षिता ने दूसरा एवं खुशी ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में मेघा प्रथम,नैना ने द्वितीय और स्नेहा ने तृतीय स्थान कब्जाया।

अंडर 17 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मयंक राज ने पहला,अमन ने दूसरा तथा दीपक ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि इसी आयु वर्ग बालक की 200 मीटर दौड़ में अमन ने प्रथम,लक्ष्यदीप ने दूसरा,तथा पवन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अंडर 17 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में नीरज ने पहला,पृथ्वीराज ने दूसरा व हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंडर 20 बालक वर्ग के गोला फेंक में नितिन,प्रिंस एवं सुमित क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।अंडर 20 बालक वर्ग के लंबी कूद में राहुल, आदित्य एवं पवन क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर 14 बालिका वर्ग की ऊंची कूद में चेष्टा ने पहला, हर्षिता ने द्वितीय तथा सुहानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 17 बालक वर्ग की 4000मीटर रिले दौड़ में दिव्यांशु ने पहला, रोहित ने दूसरा तथा पृथ्वी राज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
खेल प्रतियोगिताओं का संचालन दलवीर सिंह रावत तथा नरेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीएस नेगी,कल्याण सिंह पंवार,पीआरडी के ब्लॉक कमांडर रामानंद भट्ट, गिरीश कंडवाल,दीपक नेगी, हेमवती बुटोला,प्रमोद बुटोला,ब्लाक खेल समन्वयक देवेंद्र कुमार,हरेंद्र सिंह,मनोज खनाई,पूनम गिरी, विमला,रीना नेगी,जया,हरीश, मोहन सिंह,संतोष फोनिया, सुषमा बलूनी,विनोद कुमार आदि खेल शिक्षक शिक्षिकाओं ने खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराई।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक