बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। सामाजिक दायित्वों एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए फार्मेसिस्ट को प्रमुख क्षेत्र पंचायत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ में 2012 से फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यरत जगजीत सिंह नेगी को उनके सामाजिक दायित्वों और नैतिक जिम्मेदारियों का बेहतरीन निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट योगदान के लिए विकास भवन सभागार में 2021-22के लिए ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जगजीत सिंह नेगी ने जब से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ में अपनी सेवाएं दी हैं वे लगातार अपने नैतिक जिम्मेदारियों को निभाने के साथ साथ समाज के लिए भी उत्कृष्ट योगदान देते आ रहे हैं और ऐसे लोगों के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
प्रमुख ने कहा कि इसी तरह समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाजसेवियों और अपने पदों पर जिम्मेदारियों का नैतिकता से निर्वहन करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी भविष्य में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर कनिष्ठ उप प्रमुख देवेंद्र सिंह नेगी,सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक पंचायत विकास अधिकारी प्रेम सिंह रावत,क्षेपंस लक्ष्मी टम्टा,रमेश नैनवाल, मनोज नेगी, मुकेश कुमार,सोनी नेगी, मंजीत सिंह,महावीर मिंगवाल, कन्हैया प्रसाद आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक