Home sports Shaheen Afridi के बिगड़ते फॉर्म का असली कारण आया सामने, बड़े काम...

Shaheen Afridi के बिगड़ते फॉर्म का असली कारण आया सामने, बड़े काम की PAK के लिए महान भारतीय दिग्गज की यह सलाह

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/स्पोर्ट्स :- पाकिस्तान टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान शाहीन को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि शाहीन की गेंदबाजी में गति की कमी का कारण उन पर पड़ने वाले दबाव है।

पाकिस्तान टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने सीरीज के पहले दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी-

इस बीच पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले जिस चीज को लेकर सबसे बेहतरीन मानी जा रही थी, अब उसी में टीम निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाजी की। नसीम शाह और हारिस रऊफ की गैरमौजूदगी में टीम के पास इस वक्त शाहीन शाह अफरीदी हैं।

शास्त्री ने शाहीन को लेकर अपनी राय दी-

पहले 95 ओवर में शाहीन ने 95 ओवर फेंके, जिसमें उनकी गति चिंताजनक थी। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान शाहीन को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने शाहीन की गति में कमी का कारण उन पर दबाव को बताया है।

आमेर जमाल ने किया कमाल-

ऐसे में यह शाहीन के ऊपर बहुत दबाव डालता है। हालांकि आमेर जमाल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आमेर जमाल ने पाकिस्तान के लिए 6 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।