बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर काली पट्टी बांध कर पूरी तरह शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार किया। राजकीय शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी के दिशा निर्देशों पर विगत दिनों से शिक्षक- शिक्षिकाएं कार्य बहिष्कार पर हैं।
संघ के ब्लाक मंत्री भरतसिंह नेगी ने बताया कि संघ की प्रमुख मांग प्रधानाचार्य के पदों को पदोन्नति से भरे जाने की है जबकि सरकार ने सीधी भर्ती से खाली पदों को भरने का फरमान जारी किया है।
वर्षों से विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य के अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाले शिक्षकों में इससे रोष है और सरकार से अपने निर्णय को बदलने की मांग कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भी अपनी विभिन्न मांगों के समाधान नहीं होने के चलते संघ से जुड़े हुए प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांध कर शिक्षक दिवस नहीं मनाया और शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक