Home उत्तराखण्ड तीन दिवसीय मेले का पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ समापन।

तीन दिवसीय मेले का पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ समापन।

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़, चमोली डेस्क। महामृत्युंजय श्रावणी पर्यावरण ,पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेले के अंतिम दिन महिला मंगल दलों, सांस्कृतिक दलों, एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दल ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से मेलार्थियों का स्वस्थ मनोरंजन किया।

असेड सिमली के जखोली सैण में मेले के तीसरे एवं अंतिम दिन कर्णभूमि कला मंच के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार लोकगीतों एंव लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी,वहीं महिला मंगल दलों, क्षेत्र के सांस्कृतिक दलों,स्कूली छात्र – छात्राओं ने प्रतियोगात्मक श्रेणी में कई पुरस्कार झटके।

बाल कलाकारों की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही। इस दौरान मेला कमेटी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां देंने वाले महिला मंगल दलों को एक- एक दरी पुरस्कार स्वरूप वितरित किए।

इस अवसर पर मेले के संयोजक जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बुटोला, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, गिरीश कंडवाल,ब्रह्मानंद सती, चंद्रसिंह नेगी,अशोक सिंह, सचिव जयपालसिंह बुटोला,मोहन प्रसाद शास्त्री,हर्षवर्धन,संजूबाबा महाराज,भगतसिंह बुटोला,दिन्नी बुटोला,खिलापसिंह राणा,ग्राम प्रधान मायादेवी,देवेंद्र सिंह,महिपाल सिंह,देवेंद्र पाल परिहार,सुरेन्द्र सिंह बिष्ट,आदि मौजूद थे ।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक