बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। शनिवार को जीआईसी मैदान में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी खेल प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधाधाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पहले दिन के खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। जीजीआईसी नारायणबगड़ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया।
पिछले वर्ष के चैंपियन अमन ने मशाल लेकर खेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया। खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत अंडर -17 बालक वर्ग की 800 मीटर की दौड़ से हुई जिसमें जनता इंटर कालेज नैणी-बूंगा के कन्हैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जीआईसी नारायणबगड़ के हिमांशु ने द्वितीय एवं जीआईसी पैतोली के रघुवीर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बालिका -17 वर्ग की 800मीटर दौड़ में जीआईसी हंसकोटी की आंचल ने पहला,जनता इंटर कालेज कफोली की प्रिया ने दूसरा तथा जीआईसी हरमनी की मेघा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की अंडर -19 की 800 मीटर दौड़ में पैतोली की महक ने प्रथम,असेड सिमली की प्राची नाम दूसरा व जीआईसी गडकोट की ऋतिका ने तीसरा स्थान कब्जाया।
अंडर -19 बालक वर्ग में पैतोली के हिमांशु ने पहला,जीआईसी असेड सिमली के जयप्रकाश ने द्वितीय एवं नैणी बू़ंगा के निखिल तीसरे स्थान पर रहे।अंडर -14 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में राउमावि मींग के अमन ने प्रथम,जीआईसी भगोती के हेमंत ने द्वितीय और जीआईसी नारायणबगड़ के मनवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में ऋषिकुल हाई स्कूल कैई पैंटी की खुशी ने पहला,राउमावि सिलोडी की दीपा दूसरे तथा पैतोलीकी भावना तीसरे स्थान पर रहीं।अंडर -14 बालक वर्ग गोला फेंक में जीआईसी हरमनी के दीपांशु प्रथम,श्रषिकुल हाई स्कूल कैई पैंटी के कैलाश ने दूसरा तथा जीआईसी भगोती के सागर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर जेष्ठ उप प्रमुख कुलानन्द सती,प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी,मिथिलेश सती,प्रदीप बुटोला,देवेंद्र कुमार, चिंतामणि देवराडी,हरेंद्र सिंह, दीपक सिंह नेगी,लखपत सिंह, प्रकाश सिंह,अनूप रावत,मुकेश आर्य,सुमन नेगी,बसंती फर्स्वाण, धीरेन्द्र रौतेला,कल्याण सिंह पंवार आदि व्यायाम शिक्षकों ने पहले दिन की खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न करने में सहयोग किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक