Home उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का गांव...

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने किया जोरदार स्वागत

बीएसएनके न्यूज/ चमोली डेस्क। प्रतिभाओं की कमी नहीं होती बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर मिलना चाहिए। विकास खंड नारायणबगड़ का कड़ाकोट पट्टी में एक पहाड़ी दूरस्थ गांव तुनेडा(चोपता)की बालिकाओं ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बड़े बड़े कलाकारों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर पहली ही कोशिश में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई।

दरअसल राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में निदेशालय युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में आयोजित हुए राज्य युवा महोत्सव में राज्य के तेरह जिलों के युवा कलाकारों ने प्रतिभाग किया था इसमें लोकगीत स्पर्धा में चमोली जिले का प्रतिनिधित्व तुनेडा गांव की बालिकाओं ने किया और पहली बार में ही तीसरे स्थान पर रहकर सबको अपना कायल बना लिया।

जैसे ही देहरादून से इनके शानदार प्रदर्शन की सूचना गांव पहुंची तो पूरा क्षेत्र जश्न में शामिल हो गया।जिले भर से बधाइयों का सिलसिला चलता रहा। देहरादून से घर लौटने पर गांव वासियों ने ग्राम प्रधान सुनीता रावत के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ सब कलाकार बालिकाओं का फूल मालाओं से लादकर शानदार स्वागत किया।

इस अवसर पर रणजीत सिंह रावत,मोहनसिंह रावत,भारती, मोनिका,रश्मि,आयुषी,तनुजा, मानसी,अंजलि,महिला मंगल दल अध्यक्ष इशा देवी,रणजीत सिंह पूर्ण सिंह,राजेंद्र सिंह, हुक्म सिंह,‌रघुनाथ सिंह, लक्ष्मी देवी, विमला देवी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक