Home crime वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

0

I कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के सात दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
I
I
I
Iकोतवाली पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि गत शुक्रवार को दीपक कुमार निवासी किशनपुरा सहारनपुर ने ट्रांसपोर्ट नगर से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरी का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों मननपुर जिला सीतामढ़ी बिहार के मिंटू कुमार, रामकरण कुमार और कटरा धनोढ़ मुजफ्फरपुर बिहार के विकास कुमार को चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। नशे में उन्होंने विभिन्न स्थानों से छह अन्य दोपहिया वाहन चोरी किए हैं। उनकी निशानदेही पर तीन बाइक व तीन स्कूटी सहित छह दोपहिया वाहन बरामद किए गए। आरोपी ने एक बाइक व मोबाइल फोन पंडितबाड़ी से चुराई थी।I