स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। मंगलवार का दिन शिक्षा विभाग के लिए काले दिवस के रूप में आया । मंगलवार को कोटद्वार से गुमखाल के समीप राजकीय इंटर कालेज सारी जा रहे शिक्षकों की कार नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा और गुमखाल के बीच किरणखाल के पास एक गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हैं ।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की टीमें रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई ।बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच शिक्षक सवार थे। कार सवार व्यक्तियों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया है। कार में सवार तीन व्यक्तियों पूनम रावत पत्नी प्रदुमन (45) निवासी मानपुर, बंदना भण्डारी पत्नी नरेंद्र सिंह (42) निवासी मानपुर व दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह (38) निवासी शिवपुर की मौत की सूचना है।
वहीं दो लोग जयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रतनपुर सुखरौ व अरूण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेन्द्र नगर, कौड़ियां गंभीर रूप से घायल हैं । घायलों का उपचार राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में जारी है । पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।
रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत