Home उत्तराखण्ड देहरादून के प्रेस क्लब में आयोजित किए जाएंगे दो दिवसीय द्रोण महोत्सव

देहरादून के प्रेस क्लब में आयोजित किए जाएंगे दो दिवसीय द्रोण महोत्सव

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। मां प्रकृति फाउंडेशन एवं पंथी जन कल्याण समिति द्वारा देहरादून में 22 और 23 अप्रैल को दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए कलाकार नृत्य, संगीत, नाटक के द्वारा अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग करेंगे।साथ ही कवि सम्मेलन तथा मुशायरे का भी दर्शक लुफ्त उठा पायेंगे।

कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की धरोहर ओडीसी, भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, बिहू एवं अन्य प्रकार के नृत्य का समावेश होगा l साथ ही विभिन्न राज्यों से आए हुए नाटकों का मंचन होगा जिसमें ओरिया, हिंदी, गढ़वाली झारखंड आदि क्षेत्रों के कलाकार सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अशोक मेहरा अध्यक्ष ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल एवं फिल्म( फिल्म डायरेक्टर) पैनल के हेड होंगे एवं शिव लाल सागर(एक्टर) एवं हैदराबाद के सूर्यवीर जयवर्धने होंगे।

इस द्रोण महोत्सव के मंच पर भारतीय परंपरा के इस अनूठे संगम को देखने एवं इसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की जनता, विद्यालयों, कॉलेजों एवं समस्त कला संस्थान को निमंत्रित किया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपनी भागीदारी दिखाएं एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करें।

इस प्रतियोगिता में नृत्य एवं संगीत में सोलो, डुएट एवं ग्रुप कंपटीशन होने के साथ-साथ कला प्रतियोगिता, रंगोली, एकल एक्ट, पोयम कंपटीशन एवं फैशन शो सम्मिलित किया गया है साथ ही साथ स्पेशल ग्रुप डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जो उत्तराखंड के संस्कृति पर आधारित है एवं इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के आयु वाले कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें नृत्य पुरस्कार, गुरु महाराज पुरस्कार सूरसागर सम्मान, उत्कृष्ट कला सम्मान , द्रोणागिरी सम्मान, चित्र शिल्प सम्मान आदि मौजूद कलाकारों को दिया भी जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here