बीएसएनके न्यूज संवाददाता / अल्मोडा डेस्क। जिलाधिकारी बंन्दना सिह की अध्यक्षता मे राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक मे राज्य आन्दोलनकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य आन्दोलनकारी चिन्हित करने का जो शासनादेश है। उनके अनुरूप वर्तमान मे अभिलेख जुटाना अत्यधिक कठिन हो रहा है। जेल के दस्तावेजों से यह प्रमाणित नही हो रहा कि आवेदक आन्दोंलन में ही जेल गया । आन्दोलनकारियों ने कहा कि जिस आधार पर पूर्व मे आंदोलनकारी चिंन्हित हुए है,उन्ही आधार पर आन्दोलनकारियों को को चिन्हिंत किया जाय।
जिलाधिकारी बंन्दना सिंह ने कहा कि किसी का भी आवेदन पत्र निरस्त नही किया जा रहा, बल्कि सभी आन्दोलनकारियों के पास अपने दस्तावेज जमा करने के लियें अभी 31 दिसम्बर तक का समय है । इस अवसर पर पत्रकार व राज्य आन्दोलनकारी दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि राज्य आंदोलन मे पत्रकारों का भी काफी उत्पीडन हुआ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने इस आशय का ज्ञापन सीएम धामी को अल्मोंडा आगमन पर दिया था,परन्तु प्रकरण मे कोई संज्ञान नही लिया गया ।
उन्होने कहा कि अल्मोड़ा मे राज्य आंदोलनकारी वरिष्ट पत्रकार पी सी जोशी व शमशेर सिंह बिष्ट के नेतृत्व मे लडा गया जिसमें पत्रकार भी आन्दोलन मे शामिल हुए उन्हे भी राज्य आन्दोलनकारी घोषित किया जाय । बैठक मे पुलिस,जेल,स्वास्थ बिभाग के अधिकारी तहसील स्तरीय कर्मचारी,आन्दोलनकारी जिला चयन समिति के सदस्य महेश परिहार पूर्व बिधायक पुष्पेश त्रिपाठी पूरन चन्द्र तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल एड भावना जोशी , आदि शामिल हुये ।