Home उत्तराखण्ड उतराखंड संस्कृति विभाग ने “एक संध्या राम के नाम” कार्यक्रम का किया...

उतराखंड संस्कृति विभाग ने “एक संध्या राम के नाम” कार्यक्रम का किया आयोजन

Uttarakhand Culture Department organized the program "Ek Sandhya Ram ke Naam"

Uttarakhand Culture Department organized

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। उतराखंड संस्कृति विभाग द्वारा राज्य भवन के प्रेक्षागृह मे “एक संध्या राम के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम ले.ज. गुरमीत सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश के कैबिनेट व संस्कृति मंत्री माननीय सतपाल महाराज पधारे व कार्यक्रम मे उतराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट भी पहुंची।

वही कार्यक्रम मे प्रभु श्रीराम की रामायण का गीत नाटिका का मंचन किया गया जहां गीतों और भावों के जरिए संक्षिप्त में प्रभु श्रीराम के जिवन चरित्र व उनके विचार और उनके द्वारा सिखाई गई सिखों को बतलाया गया।

Uttarakhand Culture Department organized

वही इस अवसर पर संस्कृत विभाग के सचिव द्वारा पुष्प गुछ भेंट कर मुख्य अतिथि राज्यपाल महामहिम ले.ज. गुरमीत सिंह, कैबिनेट व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज व उतराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह द्वारा सबको संबोधित करते हुए कहा कि आज रामायण गीत नाटिका का मंचन कर कला कलाकारों ने हमारे अंदर बसे राम को जगाया है और कलाकारों द्वारा अद्भुत प्रस्तुति की गई।