Home उत्तराखण्ड हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में स्वाबलंबन योजना के तहत विभिन्न प्रकार की...

हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में स्वाबलंबन योजना के तहत विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई

Various types of information were given under the Swabalamban scheme under the aegis of Helpage India.

Helpage India.

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में स्वाबलंबन योजना के तहत ग्रामिणों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई।

बृहस्पतिवार को हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख चेतन उपाध्याय के नेतृत्व में पंती और कौब गांवों में ग्रामीण काश्तकारों और स्वयं सेवियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई तथा हेल्पेज इंडिया के सदस्यों ने किसानों की समस्याओं के निवारण के लिए विभिन्न सुझाव दिए।

हेल्पेज इंडिया के क्लस्टर कोआर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पेज इंडिया विकास खंड नारायणबगड़ के बीस गांवों में अति गरीब परिवारों के साथ स्वाबलंबन परियोजना को संचालित कर रही है जिसमें अति गरीब परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।

बताया कि इसके संपादन के लिए बीसों गांवों से स्वयंसेवकों को दायित्व दिए गए हैं जिसका आने वाले दिनों में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। गोष्ठी में प्रवीण राय, राजीव रंजन राय,मदन मोहन वाणी,भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।