कुलपति डॉ. ओंकार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी के पटेल को तुरंत बर्ख़ास्त करे सरकार, छात्र देंगे शांतिपूर्ण धरना

कुलपति डॉ. ओंकार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी के पटेल को तुरंत बर्ख़ास्त करे सरकार, छात्र देंगे शांतिपूर्ण धरना
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । वीर माधो सिंह भडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में चल रहे फ़र्ज़ी डिग्री जाँच प्रकरण एवं दिन प्रतिदिन बढ़ रहे भ्रस्टाचार, परीक्षा एवं वित्तीय अनिमिताओ की शिकायतो को लेकर डी.ए.वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र संघटनो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया था ।

ई.आर.पी. के नाम पर करोड़ों रूपए के घाल मेल पर सरकार की समिति के पुस्टीकरण के आदेश के बावजूद अभी तक ई.आर.पी. बंद नहीं किया गया है ना ही शिक्षकों को पिछले मूल्यांकन एवं परीक्षा का पैसा दिया गया है । अभी भी मूल्यांकन घालमेल एवं कुलपति डॉ.ओंकार सिंह के मिली भगत वाले ई.आर.पी. से घर बैठे ही चल रहा है। जिससे मूल्यांकन की गोपनीयता पूरी तरह से भंग हो रही है।

ढील मिलने से कुलपति डॉ.ओंकार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी के पटेल अभी भी शासन की रिपोर्ट एवं अनियमिताओं के मामले को रफा-दफा करने के प्रपंच रच रहे है विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर बैक डेट के दस्तावेज बनाने का दवाब बनाया जा रहा हैं, जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है।

निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करने के लिए उपरोक्त्त दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए और उन्हें विश्वविद्यालय के सभी दस्तावेजों से दूर रखा जाए। इसी मामले पर छात्र संगठन द्वारा दिनांक 10.03.2025(सोमवार) को 11:30 बजे से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय सुद्धोवाला में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफ़े की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरनाा जारी रहेगा।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment