बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। उत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया (आईटी) विभाग का महासचिव नियुक्त किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य समन्वयक एवं मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि , उत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया (आईटी) विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
महासचिव विकास सिंह नेगी कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का आईटी सेल लगातार देश की जनता के सामने गलत आकड़़ें रखकर भ्रमित करने का काम कर रहा हैं। ऐसे में हम सबका कर्तव्य है कि हम देश और प्रदेश की जनता के सम्मुख सही आकडे रखें ताकि कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे।
विकास सिंह नेगी ने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में तथ्यहीन भ्रामक एवं काट छॉट करके खबरें चलाने के मामले में भाजपा के आईटी सेल को महारथ हासिल है हर झूठी खबर को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। भाजपा आईटी सेल लगातार झूठ फैलाने का काम कर रहा है वहीं कांग्रेस सच को सामने रखने का प्रयास कर रही है अब कांग्रेस आईटी सेल की जिम्मेदारी है कि वह सच को पुरजोर तरीके से जनता के सामने रखे व बिना तोडे़ मरोडे़ भाजपा के झूठ को जनता के सामने लाये।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी,जितेन्द्र चौहान प्रदेश सचिव गीताराम जसवाल, सुलेमान अंसारी, इंतेज़ार अहमद , हरि किशोर, भूपेन्द्र राणा, सुधांशु टम्टा आदि ने भी बधाई दी।
